BPSC 70th Prelims Exam Ruckus: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया। BPSC की प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा खत्म होने के बाद से अभ्यर्थियों का हंगामा जारी है। पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स ने परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का गंभीर आरोप लगाया है। BPSC परीक्षा में 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस हंगामें की जानकारी के बाद पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह एग्जाम सेंटर पहुंचे, यहां उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया।
https://twitter.com/i/status/1867523002071757309
डीएम ने बताया इसलिए हुई परीक्षा में देरी
डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई कि एक हॉल से दूसरे हॉल में प्रश्न पत्र क्यों भेजा जा रहा है। इस वजह से प्रश्न पत्र बांटने में भी देरी हुई। इस पर सेंटर सुपरिटेंडेंट ने कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश की। डीएम ने कहा कि अगर एक्स्ट्रा टाइम लगता है तो और समय भी दिया जाएगा, लेकिन करीब 100 से 150 बच्चे हंगामा करते हुए बाहर चले आए और परीक्षा का बहिष्कार किया, बाकी कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी है।