Sharad Pawar Anti-EVM Event: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मारकरवाडी गांव में आयोजित एक एंटी-ईवीएम कार्यक्रम में एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी के अन्य नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान पवार ने चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका, इंग्लैंड और कई यूरोपीय देशों में चुनाव बैलेट से होते हैं, ईवीएम से नहीं। जब पूरी दुनिया बैलेट से चुनाव करवा रही है, तो हम क्यों नहीं?’
शरद पवार ने कार्यक्रम में कहा, ‘यहां आने से पहले मुझे जानकारी मिली थी कि इस गांव के लोगों को तब गिरफ्तार किया गया था जब उन्होंने यह निर्णय लिया था कि वे बैलेट से चुनाव कराना चाहते थे, क्योंकि उन्हें परिणामों पर विश्वास नहीं था। यह आश्चर्यजनक है। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि जो भी शिकायतें आपने मुझे दी हैं, हम उन्हें चुनाव आयोग और राज्य के मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे और प्रस्ताव लाएंगे कि हमें ईवीएम से चुनाव नहीं, बल्कि बैलेट से चुनाव करवाए जाएं।’
नतीजों पर बताया संदेह, जनता के पास जायेंगे पवार
शरद पवार ने कहा कि चुनाव होते हैं, कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं, लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र में हुए चुनाव में लोगों को चुनाव प्रक्रिया पर संदेह है। मतदाता विश्वास के साथ वोट देने जाते हैं, लेकिन कुछ परिणामों ने लोगों में संदेह पैदा किया है।
पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह सच है कि हम हार गए, लेकिन हमें इस पर चिंता नहीं करनी चाहिए। हमें लोगों के पास जाना चाहिए, क्योंकि परिणामों को लेकर लोगों में कोई उत्साह नहीं दिख रहा है, बल्कि नाराजगी है।