दिल्ली ब्रेकिंग
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का बयान
आज के बैठक में चुनाव में धांधली पर चर्चा हुई।
मैनिपुलेशन हुआ बड़े पैमाने पर।
हमारे कैंडिडेट्स ने हाई कोर्ट में पिटीशन डाली है उसको लेकर चर्चा हुई आज के बैठक में
उदय भान ने मेरे ऊपर कोई आप नहीं लगाए हैं मुझे quote किया है मेरे पास इनफॉरमेशन आई थी।
मैंने उसे तुरंत प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया था। उसे पर फिर एक्शन उठाया गया
मेरे ऊपर जो आरोप लगाते हैं उनसे कहता हूं मेरे से बुरा कोई नहीं है।
संगठन ना बनने को लेकर भी बोले, मेरी कमजोरी हो सकती है मुझे बुरा कोई नहीं है।
बतौर प्रदेश प्रभारी मेरी जिम्मेदारी थी।
Day time robbery बीजेपी ने की है।
10 – 15 सीटों पर टिकट वितरण में हम कमजोर रहे – बाबरिया।
ज्यादातर जहां भी सत्ता की संभावना ज्यादा दिखती है हर प्रकार के लोग आ जाते हैं। गुटबाजी करके अपने आप को सेटल करना चाहते हैं।
मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है मैंने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी से कहा था कि मुझे रिप्लेस करके किसी और को लगा दें। जब बदलने की आवश्यकता होगी पार्टी आलाकमान लगा देगा।
कानूनी लड़ाई के डाइमेंशन जो मैं देख रहा हूं अगर उसको पूरी गंभीरता से लेंगे तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में 2026 नहीं देख पाएगी