हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का प्रदेश मे डेंगू के मामलों को लेकर बयान
सरकार की तरफ से डेंगू के मामलों पर गंभीरता से नजर है
हरियाणा में डेंगू के केस लगातार नीचे आ रहे है
डेंगू के चलते सरकार की तरफ से फॉगिंग और स्प्रे करवाया गया है
लोगों को बताने का प्रयास किया है पानी जहां खड़ा है उसकी निकासी बहुत जरूरी है — आरती राव
आम लोगों को भी इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है
आम लोग जहां उनके घर के बहार पानी इक्कठा होता है वहां पर लोग तेल डाल देंगे जिससे मच्छर नही बढ़ेंगे — आरती राव
डेंगू के केस पृरी कोशिश करने के बाद भी होते है , लोगों को जानकारी देते है ताकि केस ना बढ़े — आरती राव
एनसीआर में प्रदूषण के चलते बीमारियों के मामलों पर उन्होंने कहा इस साल पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा
किसानों के दिल्ली कूच पर आरती राव ने कहा किसानों की मांगों को हम मानते है
दूसरे नागरिकों को परेशानी में रास्ते बंद करके क्यों डाल रहे है ?
आरती राव ने कहा हमें बाकी लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए