पंचकूला : डा. गरिमा मितल, आईएएस ने सोमवार को पंचकूला के नए उपायुक्त के रूप में अपना पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ लाभपात्रों तक पहुंचाने तथा सरकार के विकास कार्यों को ओर गति प्रदान करना तथा पारदर्शिता लाना उनकी प्राथमिकता होगी। जिलावासियों को उनके जरूरी कार्यों के लिए परेशानी न हो तथा सरकार की ई-सेवाओं को अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए चलाई जा रही बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर अधिक ध्यान दिया जाएगा तथा जिला पंचकूला में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन को और गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विभागीय कार्यों व योजनाओं को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। यहां बता दें कि डा. गरिमा मितल इससे पहले फरीदाबाद में हुडा विभाग में प्रशासक के रूप में कार्यरत थी। वह वर्ष 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।