चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने वर्ष 2016-17 के लिए 1818.46 करोड़ रुपये की लागत के राज्य राजमार्गों, प्रमुख जिला सडक़ों और अन्य जिला सडक़ों के वर्क प्रोग्राम को स्वीकृति प्रदान की है।
लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान 1559.74 करोड़ रुपये के राज्य राजमार्गों, प्रमुख जिला सडक़ों और अन्य जिला सडक़ों के वर्क प्रोग्राम को स्वीकृत प्रदान की गई थी। इन कार्यों में से अधिकांशत: कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि निविदाएं आमंत्रित करने की प्रतिस्पर्धात्मक दरों के दृष्टिगत 325 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
वर्ष 2016-17 के दौरान लगभग 220.93 करोड़ रुपये की लागत से 344.17 किलोमीटर लंबें राज्य राजमार्गों की मरम्मत की जायेगी। इसके अलावा 166.77 करोड़ रुपये की लागत से 355.95 किलोमीटर लंबी प्रमुख जिला सडक़ों की मरम्मत की जायेगी। इसी प्रकार 1361.81 करोड़ रुपये की लागत से 4622.19 किलोमीटर लंबी अन्य जिला सडक़ों की मरम्मत की जायेगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जातियों की विशेष घटक योजनाओं के तहत अन्य जिला सडक़ों के संबंध में 68.95 करोड़ रुपये की लागत से 292.65 किलोमीटर लंबी सडक़ों की मरम्मत की जायेगी।