न्यायमूर्ति ललित बत्रा ने आज हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । उनके साथ दो नए सदस्य कुलदीप जैन और श्री दीप भाटिया ने भी कार्यभार संभाल लिया ।
हरियाणा सरकार ने न्यायमूर्ति ललित बत्रा (सेवानिवृत्त) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके साथ सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुलदीप जैन और श्री दीप भाटिया को आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।
न्यायमूर्ति ललित बत्रा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं जबकि कुलदीप जैन सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता दीप भाटिया भी आयोग के सदस्य एवं कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुके हैं।