पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात के नेतृत्व में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज व इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम ने पीएसआई सौरव रावत की अगुवाई में दिनांक 22.11.2024 को हुए ब्लाइंड मर्डर केस में बडी सफलता हासिल की है। मामलें में हत्यारोपी 16 वर्षीय नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.11.2024 को रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एडब्लयूएचऔ सोसायटी सेक्टर-27 के साथ लगते घग्गर नदी के किनारे के सामने पार्क में बनी झोपड़ी में एक अन्जान पुरूष की डैड बॉडी है। सूचना के आधार पर पुलिस थाना चंडीमंदिर की टीम ने मौका पर पहुंचकर देखा कि मृतक का शरीर लहुलुहान पड़ा है। जिसके बाद सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौका पर पहुंचकर घटनास्थल व मृतक शरीर का निरीक्षण किया। शव को कब्जा में लेकर सेक्टर-06 सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया । मामले की जांच कर रहे पीएसआई सौरव रावत के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी नाबालिग को शक था कि उसकी बहन के मृतक बिंदर के साथ संबंध है जिसको लेकर आरोपी नाबालिग ने प्लानिंग के तहत बिंदर का मर्डर किया। मृतक की पहचान बिंदर पुत्र सुनील कुमार वासी बरवाला पंचकूला उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने गुप्त सुत्र से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिक को जुवेनाइल जस्टिस अधिकारी से मदद से दिनांक 25.11.2024 को रामगढ़ के पास सनसिटी से काबू किया। जहां आरोपी को नाबालिग पाये जाने की दशा में जुवेनाइल जस्टिस अधिकारी के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया है।