Wayanad Lok Sabha Bypoll Result 2024 in Hindi: केरल की वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से निर्णायक बढ़त बना ली है। दूसरे स्थान के लिए बीजेपी और सीपीआई के उम्मीदवारों में रुझानों में लड़ाई नजर आ रही है। यह सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है।
वायनाड लोकसभा सीट पर यूडीएफ या कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा ने डेढ़ लाख से भी ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली। इसके बाद चुनाव परिणामों में कोई बड़े उलटफेर की संभावना नहीं लग रही है। उनके बाद दूसरे नंबर पर एलडीएफ या सीपीआई प्रत्याशी सत्यन मोकेरी चल रहे हैं। तीसरे स्थान पर भाजपा की नव्या हरिदास हैं, जो काफी पीछे चल रही हैं।
प्रियंका के भाई राहुल गांधी पिछले लोकसभा चुनावों में यूपी की रायबरेली सीट से भी जीत गए थे। जिसकी वजह से यह सीट खाली हो गई थी और यहां उपचुनाव करवाने पड़ा। प्रियंका गांधी राजनीति में दशकों से सक्रिय हैं, लेकिन यह उनका अपना पहला चुनाव है। वह कांग्रेस महासचिव के पद पर कार्यरत हैं, हालांकि उनके पास पार्टी की औपचारिक तौर पर कोई सीधी जिम्मेदारी नहीं है।
वायनाड में भू-स्खलन सबसे बड़ा मुद्दा
वायनाड उपचुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा लोकसभा चुनावों के बाद हुए भयानक भू-स्खलन का रहा है, जिसमें बड़ी तादाद में लोग हताहत हुए हैं और हजारों को बेघर होना पड़ा है।
साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे राहुल
इस साल लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के राहुल गांधा वायनाड में 3,64,422 वोटों से जीते थे। उनके खिलाफ सीपीआई की बड़ी नेता एनी राजा को सिर्फ 2,83,023 वोट मिले थे। वहीं भाजपा के के सुरेंद्रण को मात्र 1,41,045 वोट आ पाए थे।
पहली बार 2019 में वायनाड से मिली थी राहुल को जीत
वायनाड एक अल्पसंख्यक बहुल लोकसभा सीट है, जहां अल्पसंख्यकों में मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है। राहुल गांधी यहां पहली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत भारी वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे।