Farmer Protest: किसान एक बार अपनी मांगों को लेकर फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने वाले हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को एक अहम बैठक में इसको लेकर ऐलान कर दिया है।
किसान 6 दिसंबर को दिल्ली की मार्च करेंगे। किसान फसलों के एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
किसान मजदूर मोर्चा (भारत) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें किसान नेताओं ने कहा कि 6 दिसंबर को सिंधु बॉर्डर से किसानों का जत्था दिल्ली की ओर अपने मार्च की शुरुआत करेगा।26 नवंबर को जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठेंगे। किसान नेताओं ने आगे कहा कि अगर सरकार इस दौरान किसानों से वार्ता करने के कदम नहीं बढ़ाती तो सिंधु बॉर्डर से दिल्ली प्रवेश करने के लिए कूच किया जाएगा।