Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (11 नवंबर) को विपक्ष की जाति आधारित राजनीति के खिलाफ देश को चेताया। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने की कोशिशें की जा रही हैं। पीएम ने लोगों से ‘राष्ट्रीय दुश्मनों’ की साजिश को समझने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें हराने की जरूरत है। उन्होंने देश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए एकता की जरूरत पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ के अवसर पर गुजरात के खेड़ा जिले के वडताल में श्रद्धालुओं की एक सभा को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों के बीच एकता और राष्ट्र की अखंडता महत्वपूर्ण है। लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों या संकीर्ण मानसिकता के चलते हमारे समाज को जाति, धर्म, भाषा, पुरुष-महिला, गांव-शहर के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में कहा, “हमें उनके इरादों को समझना होगा और उन्हें हराने के लिए एकजुट होना होगा।”
PM मोदी ने स्वामीनारायण सम्प्रदाय के सभी संतों से अनुरोध किया कि वे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने लक्ष्य को पूरा करने में देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ें। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि जैसे आजादी के आंदोलन में एक शताब्दी तक समाज के भिन्न-भिन्न कोने से आजादी की ललक और आजादी की चिंगारी देशवासियों को प्रेरित कर रही थी। वैसी ही ललक और वैसी ही चेतना ’विकिसत भारत’ के लिए 140 करोड़ देशवासियों में हर पल होना जरूरी है
उन्होंने आगे कहा, “युवा, राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं और करेंगे। इसके लिए हमें सशक्त और शिक्षित युवाओं का निर्माण करना होगा। ‘विकसित भारत’ के लिए हमारे युवा सशक्त होने चाहिए। कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे।” पीएम मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने स्वामीनारायण मंदिर, वडताल के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सिक्का जारी किया है। भगवान स्वामीनारायण हमारे इतिहास के कठिन समय में आए थे और हमें नई ताकत दी थी।”
#WATCH | Addressing a programme marking the 200th-anniversary celebrations of Shree Swaminarayan Mandir in Vadtal, PM Modi says "There is a conspiracy going on to divide the society on the basis of caste, religion, language, high and low, men and women, villages and cities. It is… pic.twitter.com/MhrE6WmxGU
— ANI (@ANI) November 11, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 200 साल पहले जिस वडताल धाम की स्थापना भगवान श्री स्वामीनारायण ने की थी, आज भी उसकी अध्यात्मिक चेतना को जागृत रखा गया है। उन्होंने कहा, “हम आज भी यहां भगवान श्री स्वामीनारायण की शिक्षाओं को, उनकी ऊर्जा को अनुभव कर सकते हैं।”