छठ पूजा (Chhath Puja 2024) का पवित्र त्योहार देश के साथ दुनिया के कई हिस्सों में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है वहीं इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महापर्व छठ के लिए एक गीत (mamata banerjee chhath puja song) लिखा है, सीएम ममता बनर्जी इसकी जानकारी खुद सभी को दी है गौर हो कि पश्चिम बंगाल में भी छठ पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता के पोस्ता बाजार इलाके में संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने छठ के लिए गीत लिखा है, ध्यान रहे कि
बड़ी तादाद में यूपी और बिहार के लोग दिल्ली-एनसीआर, बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, साउथ के तमाम शहरों में बसे हुए हैं। इन्हीं प्रवासियों को लुभाने की कोशिश ममता बनर्जी की तरफ से मानी जा रही है।
गुरुवार यानी 7 नबंवर को उनका लिखा यह गीत रिलीज होने वाला है ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे फेसबुक पेज पर भी छठ पूजा का यह गीत सुन सकेंगे। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं आप सभी लोगों को छठ पूजा की बधाई देती हूं। मैं इसके लिए एक गीत भी लिखा है। इस गीत का हर शब्द मैंने लिखा है। यदि इसमें कोई गलती हो तो मुझे माफ करिएगा। मैंने छठी मैया की आराधना में यह गीत लिखा है। आप जब छठ पूजा के लिए जाएंगे तो यह गीत सुनेंगे। कल आप लोग मेरा फेसबुक पेज भी देखिएगा।’
ममता ने बंगाल में बताया कि उन्होंने छठ के मौके पर एक गीत लिखा है वहीं ममता ने अपने संबोधन में बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कई बातें कही हैं।