पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा स्नैचिंग घटनाओं को लेकर कडी कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश जारी किए है जिन निर्देशो के तहत आज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर दलीप सिंह व उसकी टीम नें सेक्टर 27 पंचकूला में हुई स्नैचिंग घटना को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को घटना के 1 घंटे के अन्दर ही 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अशोक पुत्र लालटा प्रसाद वासी गांव संग्रामपुर जिला बरैली उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गांव नग्गल जिला पंचकूला उम्र 20 वर्ष व देव पुत्र बसंत वासी रेहमपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरोयेदार गांव माणक्या जिला पंचकूला उम्र 19 के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित सुदेश कुमार वासी सेक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उनका एग्रीकल्चर टूल्स फेस -1 पंचकूला में बिजनैस है और 01.11.2024 को रात के समय जब वह विक्रम विहार सेक्टर 27 पंचकूला में सैर कर रहा था तभी पीछे से एक स्पलैंडर प्लस मोटरसाईकिल पर सवार होकर 3 युवक आये और हाथ में लिये मोबाइल छीनकर भाग फरार हो गए । जिस बारे तुरन्त सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम नें उप निरिक्षक रवि कुमार घग्गर नदी सेक्टर 27 पंचकूला से उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया । जिस बारे थाना चंड़ीमन्दिर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 304, 317(2) के तहत तुरन्त मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।