कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जानलेवा खतरे को देखते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा पहले से ही टाइट चल रही है। लेकिन शनिवार की रात को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP (अजित पवार) गुट के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या होने के बाद सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सलमान खान की सुरक्षा को लेकर हलचल इसलिए और तेज है क्योंकि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल सलमान खान का नाम लिया है।
लॉरेंस गैंग ने सलमान खान को टार्गेट पर रखा है और कहा है कि जो भी सलमान खान की हेल्प करेगा, वो अपना हिसाब देख ले। इससे पहले लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान खान को मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी है। खुद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सरेआम सलमान खान को जान से मारने की बात बार-बार कह चुका है। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि, हम सलमान खान को मार कर ही रहेंगे। उसकी हत्या की जाएगी। यही कारण है कि, महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई हुई है।