Vande Bharat will run between Bhopal and Lucknow
मध्यप्रदेश को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस मिल गई है। यह प्रीमियम ट्रेन दो राज्यों को जोड़ेगी। 8 कोच की वंदे भारत 4.0 एमपी की राजधानी भोपाल से यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच दौड़ेगी। भोपाल के रेल अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत 4.0 प्रीमियम ट्रेन की मंजूरी मिल चुकी है। यह एडवांस सुविधाओं वाली वंदे भारत होगी।भोपाल लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल की ट्रेन होगी। अगले माह यानि नवंबर के मध्य तक इसका रैक मिल जाएगा
भोपाल से लखनऊ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस एडवांस सुविधाओं वाली सिटिंग कोच ट्रेन होगी। नवंबर के मध्य में वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक मिल जाएगा। भोपाल रेल मंडल को यह बड़ी सौगात होगी। डीआरएम कमर्शियल सौरभ कटारिया के अनुसार रैक मिलने के बाद वंदेभारत एक्सप्रेस का करीब 7-8 दिनों तक ट्रायल लिया जाएगा।