नई दिल्ली : पूरब के राज्यों में कमल खिलता दिख रहा है। त्रिपुरा में जहां बीजेपी 25 साल पूराने वामपंथ के गढ़ को ध्वस्त करने में कामयाब हो रही है, वहीं मेघालय और नागालैंड में भी अपने प्रदर्शन से पार्टी गदगद है। त्रिपुरा में सरकार बनाते ही बीजेपी देश के 20 राज्यों में अपना परचम लहराने वाली पार्टी बन जाएगी। पूरब के राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस, लेफ्ट और यहां तक कि राहुल गांधी की भी जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
बीजेपी लीडर और प्रवक्ता मिनाक्षी लेखी ने त्रिपुरा में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ट्विटर पर लिखा कि त्रिपुरा में बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो अब कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की जगह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ केरला (हमारी अन्य कोई शाखा नहीं है) हो गई है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि यही हालत रही तो बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर कांग्रेस और लेफ्ट पकौड़े बेचते नजर आएंगे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब पता चला राहुल गांधी को नानी याद क्यूं आई।