नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पर सीधे हमला किया है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी नेचुरल लीडर नहीं है. ये परिस्थितियों की देन हैं. ये रानी की कोख से पैदा हुए हैं। ऐसे समय में कोई नेता अपने कार्यकर्ताओं को छोड़कर नहीं भागता। कांग्रेस अध्यक्ष नॉन सीरियस नेता हैं। कोई नेता ऐसे नहीं भागता, ये स्ट्रेस नहीं झेल सकते। कोई नेता ऐसे नहीं भागता कांग्रेस ने जबरन उन्हें नेता बना रखा है। 56 दिन बाद एक बार फिर गयब हो गए, अभी तक गायब है।’ गिरिराज सिंह ने यह बात पूर्वोत्तर में हुए चुनावों के परिणाम के बाद कही है।
उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में आज चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. त्रिपुरा में 25 साल से काबिज लेफ्ट की सरकार को बीजेपी उखाड़ के फेंक दिया है. राज्य में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो-तिहाई के करीब बहुमत हासिल किया है. यहां पर कांग्रेस एक दम साफ हो गई है. दूसरे राज्य नागालैंड में भी बीजेपी अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने में कामयाब होती दिख रही है. यहां पर भी कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है. तीसरे राज्य मेघालय में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ ठीक है, लेकिन जनता ने यहां भी कांग्रेस को बहुमत से दूर रखा है. यहां पर बहुमत के लिए जोड़ तोड़ की राजनीति होगी. पार्टी ने केंद्र से दो नेता भेजे हैं ताकि गोवा के जैसे हालात न बनें।