Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का धुआंधार प्रचार अभियान जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे पर हैं।
वह लगातार जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। आज केजरीवाल रोहतक जिले के महम विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने BJP की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, मैंने इस्तीफा दे दिया है और दिल्ली की जनता को तय करना है कि मैं ईमानदार हूं या नहीं।
आप ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है। महम विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने विकास नेहरा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने बलराम ढांगी को मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने दीपक हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है।
संबोधन शुरू करते ही केजरीवाल ने कहा, आज महम में मैं अपने परिवार के बीच आया हूं। महम में मेरे मामा जी रहते हैं, महम का मैं भांजा हूं। मैंने हिसार में 11-12वीं पढ़ी और इसके बाद IIT खड़गपुर चला गया। इसके बाद Income Tax कमिश्नर की नौकरी करने दिल्ली चला गया। मैंने हरियाणा से निकलने के बाद अपने हरियाणा का नाम दुनियाभर में विख्यात किया है।
‘हरियाणा में फ्री बिजली देंगे’
आप संयोजक ने कहा, ये लोग कहते हैं कि केजरीवाल चोर है। आज मैं आपसे पूछता हूं कि जनता को फ्री में बिजली देने वाला चोर है या लोगों को महंगी बिजली देने वाला चोर है? हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बना दिया। वहां बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा मिलती है। गली-गली में मोहल्ला क्लिनिक खोल दिए। सरकारी अस्पतालों में इलाज और दवाएं मुफ्त कर दी। अरविंद केजरीवाल देश और जनता के लिए काम करता है और अंतिम सांस तक करता रहेगा।
‘यो हरियाणे का छोरा सै, यो कोनी टूटणा’
आगे केजरीवाल ने कहा, इन लोगों ने मुझे झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया। मेरी दवाएं बंद कर दी। मुझे तोड़ने और झुकाने की बहुत कोशिश की। इन लोगों ने मुझे दिल्लीवालों की पूरी ईमानदारी से सेवा करने के लिए जेल में डाला था। वहां इन्होंने मुझे परेशान किया। इन लोगों को पता नहीं है कि यो हरियाणे का छोरा सै, यो कोनी टूटणा। ये लोग किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते हैं।
दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन को लेकर BJP सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली के सीएम होने के नाते मैंने आपकी सेवा की थी। धरना स्थल पर खाना और पानी के टैंकर भेजता था। मोदी सरकार ने तीनों काले कानून वापस ले लिए। बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मांग की है कि तीनों कानून वापस लाए जाएं। अब खतरे की घंटी बज रही है। आज खट्टर साहब ने भी कहा शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान नकली हैं। चुनाव में ऐसे बटन दबाना कि उन्हें पता चले कि वो असली नहीं नकली खट्टर हैं।