Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली का सियासी माहौल गर्म है। दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने कथित सबूत के साथ बीजेपी पर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर लोगों को पैसे बांटने का आरोप लगाया है। नई दिल्ली सीट वो ही विधानसभा है, जहां आप संयोजक अरविंद केजरीवाल विधायक हैं और इस बार भी चुनाव लड़ने (Delhi Election 2025) जा रहे हैं।
सीएम आतिशी ने बुधवार (25 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, ‘नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं, वहां लोगों के वोटर कार्ड चेक करके भाजपा लोगों को पैसे बांट रही है। आज प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए, जो उन्हें सांसद होने के नाते मिले थे।’
‘एक लिफाफे में 1100 रुपए दिए’, आतिशी का आरोप
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि,” नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाकर एक लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए। मैं ED और CBI से कहना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपए की नकदी पड़ी है, आप अभी जाइए।”
Delhi Election 2025: ‘भाजपा के हारे हुए चुनाव जीतने की कोशिश’
आतिशी ने आगे कहा कि, “मैं चुनाव आयोग से कहना चाहती हूं कि ED और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं। भाजपा हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। हम इसकी आधिकारिक शिकायत पुलिस और चुनाव आयोग से करेंगे। जिस पर्चे में पैसे बांटे जा रहे हैं, उस पर पीएम मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीरें भी हैं।”