दिल्ली | केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की चिट्ठी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जवाब पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया का कहना है, “उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि ऐसा लगता है कि ये चिट्ठी किसी और ने लिखी है और ये सम्मानपूर्वक नहीं लिखी गई है. मैं चाहता हूं कि ये चिट्ठी किसी और ने लिखी हो.” आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की लेखन शैली सरल लेकिन सशक्त है. हालांकि, जो व्यक्ति शोक संदेश भी कॉपी करते हैं वो हैं राहुल गांधी…पूरे देश में अफवाह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे इस पत्र में सिर्फ एक कठपुतली हैं यह राहुल गांधी द्वारा निर्देशित और मल्लियाकार्जुन खड़गे द्वारा दिया गया है…”