कांग्रेस ने अंबाला शहर विधानसभा से आजाद खड़े कांग्रेस प्रत्याशी को मना कर नामांकन वापिस करवा लिया था, लेकिन अंबाला छावनी विधानसभा से आजाद खड़ी कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं मनाया गया जिस पर विज ने कहा कि “कांग्रेस नाम की कोई पार्टी नहीं है हरियाणा में इसके 16 साल से कोई चुनाव नही हुए, ये तो अलग अलग धड़ों का समूह है, जिन्होंने सभी जगह से अपने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष साथी खड़े किए हुए है”।