चंडीगढ़ : ब्रिटेन के चार सदस्यीय शिष्टमंडल ने शुक्रवार को प्रो. माईक पारकर की अगुवाई में हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी से मुलाकात की और गत दिनों गुडगांव में हैपनिंग हरियाणा इंवेस्टर्ज समिट के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए किये गए समझौते ज्ञापन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की पेशकश की।
मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने शिष्टमंडल का स्वागत किया और हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 के तहत हरियाणा में निवेश की संभावना तथा निवेशकों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं से अवगत करवाया।बैठक में हरियाणा राज्य औद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंधक निदेशक श्री सुधीर राजपाल ने अवगत करवाया कि निगम के पास अपनी औद्यौगिक संपदा में पूल लैंड के तहत सोनीपत ,सोहना, पानीपत तथा फरीदाबाद में उपयुक्त स्थल उपलब्ध है तथा शिष्टमंडल इनमें से किसी स्थान का चयन सकते हैं।