नयी दिल्ली : लंदन के प्रसिद्ध वैक्स म्यूजियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोम का पुतला लग गया है। दुनिया के दिग्गज नेताओं और शख्सियतों के बीच मोदी की वैक्स मूर्ति का अनावरण किया गया। मोदी के इस मोम के बने पुतले को हाल ही में दिल्ली से हाल ही में लंदन के बाकर स्ट्रीट स्थित संग्रहालय पहुंचाया गया।
मोदी के इस पुतले को उनके फेवरेट ड्रेस यानी की हाफ बाजू का कुर्ता और मोदी जैकेट पहनाया गया है। मोम के बनें मोदी हाथ जोड़े नमस्ते का मुद्रा में हैं। मोदी का मोम का पुतला जहां लगाया गया है म्यूजियम के उस गलियारे में बराक ओबामा, डेविड कैमरन, एंजला मर्केल और फ्रांस्वा ओलांद के मोम के पुतले पहले से मौजूद है।