Jammu Kashmir Assembly Election 2024 News: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस वक्त जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और उन्होंने गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की है.
माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन कर सकती है. दोनों ने लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन किया था. हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस के हाथ में मायूसी लगी थी और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.
राहुल गांधी ने श्रीनगर दौरे पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”यह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितनी जल्दी हो सके दोबारा बहाल कराया जाए. हमने उम्मीद की थी यह चुनाव से पहले हो जाएगा. लेकिन, चुनाव की घोषणा हो गई है. यह अगला कदम है. हम उम्मीद करते हैं कि राज्य का दर्जा मिलेगा.”
राज्य का दर्जा बहाल करवाना हमारी प्राथमिकता- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, ”राज्य को लोकतांत्रिक अधिकार मिलेंगे. मैंने पहले भी बैठक में कहा था कि आजादी के बाद पहली बार एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बन दिया गया है जो पहले कभी नहीं हुआ. केंद्र शासित प्रदेश राज्य बनते हैं लेकिन पहली बार राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया. हमारे नेशनल मेनिफेस्टो में भी है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार मिले.”
कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां आना हमेशा सुखद है. यहां के लोगों से यहां गहरा नाता है. हम यहां की जनता की मदद करने के लिए तैयार हैं क्योंकि हमें पता है कि आप कठिन दौर से गुजर रहे हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में सितंबर और अक्टूबर में चुनाव कराया जाना है. पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है.