Haryana Rajya Sabha by-election 2024: हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव 2024 को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता व पूर्व भूपेंद्र सिहं हुड्डा पर कई आरोप लगाए हैं।
दुष्यंत चौटाला ने जींट में पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेल जाने से डरते हैं। उनको डर सता रहा है कि कहीं उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सरकार जेल न भेज दें। इसलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव 2024 में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जबकि कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं।
दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहीं न कहीं बीजेपी से मिले हुए हैं, क्योंकि जननायक जनता पार्टी तो राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं कर सकती, क्योंकि इसके लिए 10 विधायकों की आवश्यकता होती है। आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आपके साथ कोई समझौता नहीं हुआ। वे तो कांग्रेस के साथ में हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद चार विधायकों ने जेजेपी छोड़ दी। इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे विधायक पहले ही लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा की रैलियों में थे। विधायक रामकरण काला के दोनों बेटों ने भी लोकसभा चुनाव में ही कांग्रेस का दामन थाम लिया था। दो दिन के दौरे पर उचाना विधानसभा क्षेत्र में आए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी जेजेपी इस बार भी हरियाणा में पूरे जोर-शोर से विधानसभा चुनाव लड़ रही है। एक सितंबर को पार्टी की कमेटी की विशेष होगी, जिसमें पार्टी की उम्मीदवारों की टिकट पर मंथन किया जाएगा। उधर, दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-’21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से साँठ-गाँठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करें। हम पहले से ही बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करने का वादा कर चुके हैं। जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे।