चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि जनरल शाम सिंह अटारीवाला का 172वें शहादत दिवस संबंधी राज्य स्तरीय समागम शनिवार को उनकी यादगार, इंडिया गेट, अटारी में मनाया गया ना कि उनके जद्दी गाँव में जिस तरह मीडिया के एक हिस्से में बताया गया है।
कुछ वैबसाईटों द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा शहीद के गाँव में राज्य स्तरीय समारोह को संबोधन न करने संबंधीे दी गई रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अटारी गाँव में कोई भी राज्य स्तरीय प्रोग्राम नहीं था वास्तव में मुख्यमंत्री ने इंडिया गेट में समारोह में शामिल होने के बाद अटारी गाँव जा कर सिफऱ् जनरल अटारीवाला की समाधि पर सत्कार भेंट करने का फ़ैसला किया था।
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि इस मौके पर सिफऱ् एक ही राज्य स्तरीय समागम था जिसमें मुख्यमंत्री निर्धारित प्रोग्राम अनुसार शामिल हुए। इस समारोह संंबंधी राज्य सरकार ने आज प्रात:काल विभिंन्न अखबारों में इश्तिहार देकर भी इसका स्पष्ट किया था।
प्रवक्ता अनुसार मीडिया रिपोर्टों में जिस समारोह का जि़क्र किया गया है वह जनरल शाम सिंह अटारीवाला ट्रस्ट की तरफ से आयोजित किया गया है न कि सरकार की तरफ़ से। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रोग्राम को मुख्यमंत्री द्वारा छोड़े जाने का कोई भी सवाल पैदा नहीं होता। प्रवक्ता ने इन रिपोर्टों को पूरी तरह रद्द किया है।