चंडीगढ़ : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने गोआ के मंत्री विजय सरदेसाई द्वारा उत्तर भारतीयों तथा हरियाणा के लोगो के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ी निंदा व्यक्त की है ।उन्होंने कहा कि मंत्री के ऐसे शब्दों से यह साबित हो जाता है कि भाजपा का चेहरा ओर चरित्र कैसा है ।
भाजपा के मंत्री ने हरियाणा में भाई चारे को बिगाड़ने और कानून व्यस्था को बिगड़ने के लिए एवम नरेन्द्र मोदी के संरक्षण के लिए खट्टर सरकार ने ये काम किया है। उन्हें हरियाणा की जनता से माफी मांगनी चाहिए और मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए ।भाजपा ने सदा फुट डालो और राज करो को राजनीति को अपनाया है । तभी जहां देश में को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास कर रही है तो वहीं हरियाणा में भी भाजपा सरकार भाई चारे को बिगाड़ने में लगी हुई है ।उन्होंने कहा कि गोआ के मंत्री ने उत्तरी भारतीयों को गंदे कीड़े बताते हुए कहा कि उत्तर भारतीय गोआ के अंदर हरियाणा बना रहे है इस टिप्पणी से जहां उत्तर भारतीय आहत है वहीं हरियाणा के लोगो के मान सम्मान को भारी ठेस पहुंची है । उन्होंने मांग की है कि ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाय ।