भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा में समाजवादी को सीट दिए जाने पर हुड्डा का बयान
राष्ट्रीय स्तर पर हमारा समजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन है
हरियाणा में हमारा किसी पार्टी से कोई गठबंधन नही है
राज्यसभा चुनाव का जहां तक सवाल है हमारी संख्या नही है– हुड्डा
भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी विधायको के सम्पर्क में होने पर कहा समय से पहले मैं कोई जवाब नही देता
चुनाव से पहले सरकार ने 50 हजार पक्की भर्ती की बात कही थी — हुड्डा
हमारी सरकार बनने पर पहले साल में 1 लाख पक्की नौकरी देंगे –हुड्डा
हुड्डा ने कहा सरकार बनने के बाद पहले ही साल में 1 लाख नौकरी देंगे
प्रदेश में जो अभी कच्ची नौकरी में है उनमें काबिल लोगों को रखेंगे
हुड्डा ने कहा अब HKRN में कच्ची नौकरियों में रिजर्वेशन को फॉलो नही किया गया