नई दिल्ली। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी हंसी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में अब रेणुका चौधरी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को नोटिस दिया है। रिजिजू ने फेसबुक पोस्ट में रेणुका चौधरी की तुलना शूर्पणखा से करते हुए वीडियो डाला था। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इससे रेणुका सहित पूरी कांग्रेस नाराज है। पार्टी भी खफा है। किरण रिजिजू के इस फेसबुक पोस्ट पर कांग्रेस ने जमकर आलोचना की है। इस पोस्ट को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं।
किरण रिजिजू ने ‘शूपर्णखा’ की हंसी वाला एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था
राज्यसभा में पीएम मोदी द्वारा रेणुका चौधरी की हंसी को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद किरण रिजिजू ने ‘शूपर्णखा’ की हंसी वाला एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था। इस मीम में रामायण सीरियल की शूपर्णखा की वाली क्लिप को पीएम मोदी के राज्यसभा में दिए गए उस बयान से लिंक किया गया था। जैसे ही इस वीडियो को किरण रिजिजू ने पोस्ट किया। लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया।
संसद में सभी की हंसी छूट पड़ी थी
पीएम मोदी के इस बयान पर जहां संसद में सभी की हंसी छूट पड़ी, वहीं भाजपा सांसदों ने मेजें थपथपाईं। इसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने फेसबुक पर रामायण सीरियल में शूर्पणखा का वीडियो और प्रधानमंत्री के भाषण वाला वीडियो मर्ज कर डाल दिया। रिजिजू की इस पोस्ट की कांग्रेस ने भी जमकर आलोचना की है। इस मामले में रेणुका ने कहा यह फेसबुक पोस्ट आपत्तिजनक है।