दिल्ली : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। यूपी के इन दो सीटों के साथ ही बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान हो गया है। इन सभी सीटों पर 22 मार्च को उपचुनाव होगा, जबकि उन सीटों पर काउंटिंग 14 मार्च को होगी। आपको बता दें कि गोरखपुर की सीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई है, जबकि फूलपुर की सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के इस सीट से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है।
वहीं बिहार के अररिया की सीट राजद सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन की वजह से खाली हुई है, लिहाजा इस सीट पर भी उपचुनाव 11 मार्च को होगा और 14 मार्च को यहां वोटों की गिनती होगी। बिहार के कैमूर व जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव कराया जाएगा, यहां भी 11 मार्च को चुनाव होगा, जबकि 14 मार्च को मतगणना होगी। इन सीटों के लिए 13 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकते हैं। इन सभी सीटों पर 23 फरवरी तक अपना नामांकन वापस लिया जा सकता है। आपको बता दें कि जहानाबद के राजय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ के भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय की मौत की वजह से यह दोनों सीटें खाली हो गई थी।