दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को भारतीय वायेसना के एक अधिकारी गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर हनीट्रैप में फंसने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) के लिए जासूसी करना और उसे गुप्त सूचना देने का सनसनीखेज आरोप लगा है।
31 जनवरी को एयरफोर्ट इंटेलिजेंस विंग ने पकड़ा
51 वर्षीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरूण मारवाह पिछले महीने यानि 31 जनवरी को ही वायेसना मुख्यालय में उनके स्मार्टफोन के साथ एयरफोर्ट के इंटेलिजेंस विंग ने अपनी हिरासत में ले लिया था। वायुसेना की तरफ पहले मारहवा से काफी पूछताछ की और उसके बाद 7 फरवरी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
दिल्ली पुलिस कर रही है पूछताछ
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) एम.एम. ओबरॉय ने बताया- “हमने भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उस पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच इस वक्त चल रही है।”
कैसे जाल में फंसा वायुसेना का ऑफिसर
पुलिस ने बताया कि मारवाह दो सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल कर रहा था। उसे दिसंबर 2017 में आईएसआई ने हनीट्रैप के जाल में फंसाया था। वह लगातार आईएसआई के लिए काम करनेवाली कथित मॉडल के साथ अश्लील चैट करता था।
ऑफिसर का मोबाइल फोन जब्त, हुई एफआईआर
वायुसेना की तरफ से शुरुआती जांच और शिकायत के बाद अरुण मारवाह का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और नई दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं पाया है जिसमें पैसे का कोई लेनदेन हुआ हो। पुलिस ने आगे बताया कि वायुसेना के ऑफिसर ने सारी गुप्त जानकारी सिर्फ सैक्स चैट के बदले दी है। जांच अधिकारी ने आगे बताया- हमें कुछ आपत्तिजनक बातचीत और तस्वीरें मोबाइल फोन से बरामद हुई है।