स्वतंत्रता दिवस, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संकल्पों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज विधान भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मिलित होकर ध्वजारोहण किया।
भारत माता के उन सभी ज्ञात-अज्ञात महान सपूतों को कोटि-कोटि नमन, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में स्वतंत्रता आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
हम सभी ‘राष्ट्र प्रथम’ के भाव के साथ व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने नागरिक कर्तव्यों के साथ जुड़ेंगे तो दुनिया की कोई ताकत भारत के मार्ग में बाधा नहीं बन पाएगी।
अमर वीर क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि!
इस अवसर पर शौर्य पुरस्कार विजेताओं और उनके परिजनों को सम्मानित करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।