जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त को देशभर के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें सदस्यता अभियान और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा होगी।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद सितंबर से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो सकता है।
उसके बाद राज्यों में पार्टी के सांगठनिक चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी और जनवरी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभाले रह सकते हैं।
सांगठनिक बदलावों को लेकर विस्तृत चर्चा
दरअसल पार्टी इस बार कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहती और राष्ट्रीय अध्यक्ष को संगठन चुनाव की प्रक्रिया के माध्यम से लाने के पक्ष में है। माना जा रहा है कि आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और भाजपा के प्रभारी अरुण कुमार के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सांगठनिक बदलावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
लोकसभा चुनाव में क्यों नहीं आए अच्छे परिणाम?
रविवार को राजनाथ सिंह के घर हुई बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ-साथ संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद थे। 31 अगस्त से दो सितंबर तक केरल में आरएसएस के आनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों की समन्वय बैठक के पहले आरएसएस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक को अहम माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव में अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिलने के पीछे आरएसएस और भाजपा के बीच समन्वय की कमी को बड़ी वजह माना जा रहा है। जाहिर है भाजपा और आरएसएस दोनों ओर से अब समन्वय पर जोर दिया जा रहा है।