चंड़ीगढ़ : प्रदेश कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि ग्रामीण विकास राष्ट्र की मजबूती और उन्नति का आधार है यह कार्य युवाओं के बल पर किया जा सकता है। हरियाणा में ग्रामीण विकास के लिए तैयार किए तरुण अर्थात ग्रवित के स्वयं सेवक सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर प्रदेश को ही नही बल्कि राष्ट्र को मजबूती प्रदान करेंगे। जिससे हरियाणा की तस्वीर बदलेगी। वे बुधवार को हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के सभागार में प्रशिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मौजूद प्रशिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रशिक्षण के बिना लक्ष्य की प्राप्ति नही की जा सकती है तथा एक प्रशिक्षित व्यक्ति अपने हुनर और प्रतिभा से समाज को नई दिशा देकर राष्ट्र को अग्रणी बना सकता है। प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कर गांवों को सुदृढ़ करने के लिए शुरू की गई ग्रवित योजना प्रदेश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना से गांवों में जनजागृति आएगी और गांव व गांवों के लोग शहरी तर्ज पर आगे बढ़ेंगे। ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रशिक्षकों को सकारात्मक लक्ष्य को हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ पूरे आत्मबल से आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सैनिकों और महापुरुषों का उदाहरण देते हुए कहा कि राष्ट, के लिए जीवन बलिदान करने वाले सैनिक और महापुरुषों के आदर्श सदैव स्मरणीय होते हैं, वे हमेशा जीवंतता को हासिल करते है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की आत्मबल की शक्ति को राष्ट्र सृजन में अहम बताया। कृषि मंत्री ने इस मौके पर प्रशिक्षकों को ग्रवित की रूपरेखा और विजन के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम मेंं हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ अत्तर सिंह श्योराण तथा ग्रवित योजना के राज्य समन्वय डॉ राजीव कटारिया ने मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य परियोजना समन्वयक डॉ राजीव कटारिया, एचआईआरडी के निदेशक डॉ अत्तर ङ्क्षसह श्योराण, राजीव गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट डॉ के.के. मोर, जिला परियोजना समन्वयक अनिल दहिया, शमशेर कौशिक, मदन वर्मा, हंसराज शर्मा, एडवोकेट अशोक आर्य, डीपीएम विजय रोहिल्ला व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।