Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने उस बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शरद पवार (Sharad Pawar) को भटकती आत्मा बताया था.
उन्होंने पीएम मोदी से शरद पवार के बारे में बात न करने का अनुरोध करने की बात का भी खंडन किया है.
अजित पवार ने कहा, ”मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा. मुझे ऐसा कुछ कहते हुए एक वीडियो दिखाओ. तब मेरे नाम पर भी लिखा था कि मैं भेष बदलकर दिल्ली जा रहा हूं. मैंने उनसे सीसीटीवी वीडियो दिखाने को कहा. लेकिन उन्होंने सबूत नहीं दिया.”
पहले ऐसी खबर आ रही थी कि अजित पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि वह शरद पवार के बारे में कुछ ना कहें. अजित पवार ने यह स्वीकारा था कि लोकसभा चुनाव में शरद पवार पर किए गए बयान से महायुति प्रभावित हुई. हालांकि अब अजित पवार का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था और संविधान के मुद्दे के कारण लोकसभा चुनाव पर असर पड़ा.
परमबीर सिंह के दावे पर यह बोले अजित पवार
एबीपी माझा के मुताबिक अनिल देशमुख और जयंत पाटिल पर परमबीर सिंह के आरोप पर अजित पवार ने कहा, ”मैंने अपना मन बना लिया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में आप जो भी सवाल पूछेंगे, मैं विकास पर बोलूंगा. मैं ऐसे सवालों की गहराई में नहीं जाना चाहता. क्योंकि सिर्फ आरोप ही लगाए जाते हैं. इससे बहुत कुछ नहीं निकलता. इसलिए इस पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है.”
राज्यसभा चुनाव लड़ेगी एनसीपी
उन्होंने साफ कर दिया है कि एनसीपी भी राज्यसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. एनसीपी की स्थापना के बाद से सतारा जिले से सांसद रहे हैं. अजित पवार ने कहा, हमने लोकसभा में बीजेपी से कहा था कि एनसीपी के गठन के बाद से उस जिले में हमारा एक सांसद है. घड़ी के चिह्न पर एक स्थायी सांसद है. हमने बीजेपी के लिए सीटें छोड़ीं. पीयूष गोयल हमें एक सीट देने पर सहमत हो गए हैं. हम उस जगह से लड़ने जा रहे हैं. हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा कि उस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा.