हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार में हरियाणा अपराध में नॉन स्टॉप बन गया है और सीएम नायब सैनी झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने आढ़त को साढ़े 45 से 55 रूपए बढ़ाने का झूठा वादा आढ़तियों से किया है और इसे आढ़ती भी समझ गए है क्योंकि अब धान की खरीद नवंबर में शुरू होगी और नवंबर में नई सरकार का कार्यकाल शुरू हो जाएगा, ऐसे में बढ़ी आढ़त की घोषणा का लाभ नायब सैनी कैसे दे पाएंगे ? पूर्व डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि सीएम अगर आढ़तियों का ध्यान रखने की सोच रखते तो वे अप्रैल-मई, 2024 में गेहूं की खरीद के दौरान आढ़त बढ़ाकर आढ़तियों के खाते में डालते और अच्छे से फसल की खरीद करवाते। उन्होंने कहा कि आज तो सीएम किसानों, राइस मिलर्स और आढ़तियों के साथ धोखा कर रहे है। शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला उचाना में पत्रकारों से रूबरू थे।
कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह से जुड़े एक सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले दिन से वे कह रहे हैं कि उचाना से चुनाव लड़ेंगे और मैदान में उतरे हुए हैं, लेकिन बीरेंद्र सिंह बताएं कि चुनाव लड़ेंगे या मैदान छोड़कर भागेंगे ? क्योंकि ये शंका है कि मुझे मैदान में देखकर अब कहीं बीरेंद्र सिंह मैदान छोड़कर भाग न जाएं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट को सरकार द्वारा सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के समान सभी सरकारी सुविधाएं देनी चाहिए और ये उनका हक हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ओलंपिक में हरियाणा का बड़ा योगदान रहा है और भारत की मेडल टैली में हरियाणा ने अपना 100 प्रतिशत योगदान दिया है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि हरियाणा के इतने बड़े योगदान के बावजूद भी केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया के बजट में हरियाणा के साथ भेदभाव किया है और 40 प्रतिशत बजट सिर्फ एक किसी अन्य राज्य को दे दिया। उन्होंने कहा कि मेडल टैली के अनुसार सरकार को बजट का बंटवारा करना था।