हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘पूरे देश में हरियाणा पहला राज्य बन गया है जहां पर अब सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बडी बात है क्योंकि वर्तमान सरकार किसान हितैषी है और राज्य सरकार ने साबित कर दिया है कि सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अबियाना भी माफ किया है और हरियाणा की राजनीति में यह बहुत ही बडा कदम है’’।
अनिल विज आज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
*‘‘वर्तमान सरकार किसानों के लिए फैसले उठाती है तथा पहले भी बहुत से कदम उठाए हैं’’ – विज*
किसान नेता गुरनाम चढूनी के सरकार के डर जाने को लेकर दिए गए ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हर आदमी अपने-अपने नजरीए से सोचता है, चढूनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फैसले का स्वागत किया है, ये भी बहुत ही बडी बात है क्योंकि वर्तमान सरकार किसान हितैषी है और किसानों के लिए फैसले उठाती है तथा पहले भी बहुत से कदम उठाए हैं’’।
*हुडडा की सरकार के समय में दो-दो रूपए के मुआवजे बंटते हुए देखा है- विज*
उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ‘‘भूपेन्द्र सिंह हुडडा अपने आपको किसान हितैषी बताते हैं और हमने उनकी सरकार के समय मंे दो-दो रूपए के मुआवजे बांटते हुए देखा है जबकि हमारी वर्तमान सरकार ने लाखों-करोडों रूपए के मुआवजे बांटे हैं’’।