हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी 24 फसलें
*वित्तमंत्री जेपी दलाल का बयान*
केंद्र सरकार जिन फसलों का MSP घोषित करती है,ल उन सभी को सरकार खरीदने का काम करेगी
ये किसान हित में बड़ा फैसला है बाकी राज्यों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए– जेपी दलाल
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों को भी अपने राज्यो में किसानों की सभी फसलें खरीदनी चाहिए क्योंकि किसाना आंदोलन के दौरान दोनों पार्टियां अपने आप को किसान हितेषी दिखा रहीं थी– जेपी दलाल
अगर सभी सरकार MSP की घोषणा करदे तो, किसानों की मांगे पूरी हो जाएगी– जेपी दलाल