Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में 9 मासूमों की जान चली गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
हादसे के बाद का रक्त रंजित भयावह मंजर जिस ने भी देखा वह सामान्य नहीं हो पा रहा है।
जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने इस मामले में नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऐसे भवन है, सरकार एक बार फिर उन पर कार्रवाई करेगी। सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी । इस तरह की घटना न हो इसके लिए जर्जर भवनों की समीक्षा की जाएगी।
पूरे प्रदेश में होगी जर्जर भवनों की जांच
सागर में शाहपुर हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव एक्शन में आ गए है। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि जर्जर भवनों को चिन्हित करके कार्यवाही की जाए। इससे घटना की पुनरावृत्ति अब ना हो। कर्तव्य से लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शाहपुर में हरदौल मंदिर के पास शिव पटेल नाम के शख्स भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। कथा 2 जुलाई से चल रही है। रविवार को सुबह से कथा स्थल पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण चल रहा था। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में आए थे। इस दौरान अचानक दीवार गिर पड़ी।
हादसे में इनकी गई जान
1- ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 वर्ष)
2- नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष)
3- आशुतोष पिता मान सिंह प्रजापति (15 वर्ष)
4- प्रिंस पिता अशोक साहू (12 वर्ष)
5- पर्व पिता फूल कुमार विश्वकर्मा (10 वर्ष)
6- दिव्यांश पिता निलेश साहू (10 वर्ष)
7- देवराज पिता गोविंद साहू (8 वर्ष)
8- वंश पिता यशवंत लोधी (10 वर्ष)
9- हेमंत पिता भूरे (10 वर्ष)