Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। अब इस मामले से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस की चार्जशीट में यह जानकारी सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने के लिए 6 लोगों को मोटी रकम दी थी। चार्जशीट के मुताबिक, लॉरेंस ने इसके लिए 6 लोगों को 20 लाख रुपए दिए थे।
फायरिंग मामले में पुलिस 6 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस मामले में सलमान खान ने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। बता दें कि 15 अप्रैल, 2024 की सुबह 5 बजे 2 हमलावरों ने सलमान के घर के बाहर 4-5 गोलियां चलाई थीं। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली थी।
सलमान खान वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो भाईजान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें सलमान खान की जोड़ी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा, जब दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगडॉस कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।