हरियाणा पिछड़ा आयोग ने BC-बी को आरक्षण देने के लिए सरकार को रिपोर्ट सौंपी
BC आयोग के अध्यक्ष जस्टिस दर्शन सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को सौंपी रिपोर्ट
पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट में BC-बी श्रेणी को शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण देने की है सिफारिश
रिपोर्ट तैयार करने के दौरान 1952 रिप्रेजेंटेशन मिली है
रिपोर्ट सौंपने के बाद पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जस्टिस दर्शन सिंह का बयान
हमने परिवार पहचान पत्र और सरकार के विभिन्न विभागों से आंकड़े एकत्रित किए
विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों से भी सुझाव लिए गए
आरक्षण मिलने से BC बी श्रेणी के लोगों को फायदा होगा
पहले से ज्यादा हक मिलेंगे लोकतंत्र में धरातल पर भागीदारी सुनिश्चित होगी
BC-बी श्रेणी को मिलने वाले आरक्षण से BC ए श्रेणी के आरक्षण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा– दर्शन सिंह