नदिल्ली में बारिश के बाद संसद की नई इमारत में जलभराव और पानी टपकने को लेकर विपक्ष ने काफी नाराजगी जताई है। इसे लेकर कांग्रेस ने एक नोटिस भी दिया है। कांग्रेस ने संसद में पानी भरने पर सवाल उठाते हुए ये नोटिस दिया है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां नई संसद भवन के अंदर पानी का रिसाव देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि छत से पानी का रिसाव हो रहा है और गिरते हुए पानी को फैलने से रोकने के लिए फर्श पर बकेट रखी गई है।
Paper leakage outside,
water leakage inside. The recent water leakage in the Parliament lobby used by the President highlights urgent weather resilience issues in the new building, just a year after completion.
Moving Adjournment motion on this issue in Loksabha. #Parliament pic.twitter.com/kNFJ9Ld21d— Manickam Tagore .B🇮🇳மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) August 1, 2024
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बाहर पेपर लीकेज, अंदर वॉटर लीकेज। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव, नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है, जो कि निर्माण पूरा होने के सिर्फ एक साल बाद ही सामने आई है।
इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी… pic.twitter.com/PpJ36k6RJm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2024
अखिलेश यादव ने यह वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।”
उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए आगे लिखा, “जनता पूछ रही है कि बीजेपी सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…।”
70 सालों का हिसाब मांगने वालों की बनाई नई संसद चंद घण्टों की बारिश भी नही झेल पा रही है। pic.twitter.com/oeZihxLoff
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 31, 2024
दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश के दौरान नई संसद के अंदर चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई। पार्लियामेंट कैंपस में जहां से सांसदों की आवाजाही होती है वहां गेट पर जलभराव की तस्वीरें सामने आई। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने कहा कि 70 सालों का हिसाब मांगने वालों की बनाई नई संसद चंद घण्टों की बारिश भी नही झेल पा रही है।