Aam Aadmi Party Rally At Jantar Mantar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आज इंडिया गठबंधन की तरफ से रैली का आयोजन किया गया. इसमें इसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शरद पवार, संजय राउत और चंपई सोरेन समेत की दिग्गज शामिल हुए.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर आप के विरोध प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के नेताओं के समर्थन को लेकर कहा, “आप ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इसने इंडिया गठबंधन की एकता को प्रदर्शित किया. गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मंच पर मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर चिंतित लोग एकत्र हुए थे.”
VIDEO | "AAP staged a protest at Jantar Mantar. It exhibited the unity of INDIA alliance. All the prominent leaders of the alliance were on the stage. People worried about the deteriorating health of Arvind Kejriwal had gathered. The demand to release Arvind Kejriwal is coming… pic.twitter.com/QOcfQ9KsoZ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा, “कुछ लोग ये कहते थे कि चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन बिखर जाएगा लेकिन आज मंच पर इंडिया गठबंधन की पार्टी के बड़े-बड़े कद्दावर नेताओं ने आकर अरविंद केजरीवाल की हेल्थ पर चिंता व्यक्त की.” उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को रिहा करने की मांग पूरे देश से आ रही है. हमने इसका ट्रेलर देखा. उन्होंने हमारी आवाज को मजबूत किया.”
वहीं आम आदमी पार्टी की इस रैली में सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि तिहाड़ जेल में उनके पति की जान खतरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीति ‘नफरत’ फैलाने और राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के काम को रोकने की है.