Punjab New Governor: असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने इसकी जानकारी दी.
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के तौर बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. पुरोहित को 31 अगस्त 2021 को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बने असम के राज्यपाल
गुलाब चंद कटारिया की जगह सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
पंजाब सरकार और राज्यपाल में टकराव
बता दें कि बनवारीलाल पुरोहित के राज्यपाल रहते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार से कई बार टकराव देखने को मिला. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. राज्यपाल पुरोहित ने 26 जुलाई को पंजाब के सीमावर्ती जिलों का दौरा करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से किए गए तंज का जवाब दिया.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि भले ही आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को बुरा लगे, लेकिन वह ऐसा करने से पीछे नहीं हटेंगे. भगवंत ने गुरुवार (25 जुलाई) को पुरोहित पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें संघर्ष का माहौल पैदा करने से बचना चाहिए और इसके बजाय एक विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का उद्घाटन करना चाहिए.
पुरोहित ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री साहब (भगवंत मान) को मुझसे डरने की क्या जरूरत है? राज्यपाल किसी के लिए समस्या क्यों होना चाहिए?’’ सीमावर्ती जिलों के पहले के दौरे का जिक्र करते हुए पुरोहित ने बताया कि उन्हें केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस बल के बीच समन्वय की कमी के बारे में पता चला है.