बजट को लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार की ओर से बहुत शानदार बजट पेश किया गया है। बजट में महिलाओं, युवा, आम आदमी, किसान सभी वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। जिसका फायदा पूरे देश के लोगों को होगा। सरकार ने चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को लुभाने वाला बजट पेश नहीं किया। बल्कि देश को आगे बढ़ाने वाला बजट पेश किया है । भारत की अर्थव्यवस्था 8% की दर से बढ़ रही
है। जो दुनिया में सबसे ज्यादा है ।यह चीन के मुकाबले दोगुनी और अमेरिका के मुकाबले तीन गुनी है । जिससे यह पता चलता है कि सरकार देश को सही दिशा में लेकर जा रही है और यह बजट भी देश के विकास की दिशा को तय करने वाला बजट है।
शंभू बॉर्डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बिल्कुल सही फैसला किया है शंभू बॉर्डर को एकदम से नहीं खोला जा सकता हरियाणा सरकार किसानों को रोकने की पक्षधर नहीं है सरकार कहती है कि जिसे भी दिल्ली जाना है वह जा सकता है और सरकार के आगे अपनी बात रख सकता है । लेकिन किसान बस ट्रेन कर जैसे वाहनों का इस्तेमाल करें जबकि ऐसा संभव नहीं है।
शंभू बॉर्डर पर ड्यूटी देने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के मामले पर उन्होंने कहा कि हम उन्हें सम्मानित क्यों नहीं कर सकते। सरकार की ओर से उनकी जहां ड्यूटी लगाई गई। उन्हें पूरी ईमानदारी और लगन से उसे ड्यूटी को निभाया। यह उसका कर्तव्य है। इसलिए इस बात पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। दूसरी और हमने किसी भी किसान को नहीं रोका। किसान बसों में बैठकर दिल्ली जा सकते हैं । चाहे एक लाख किसान दिल्ली जाएं । हम किसी को नहीं रोकेंगे। लेकिन किसान कहते हैं कि वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर दिल्ली जाएंगे। जिसकी इजाजत नहीं दी जा सकती।