महेंद्रगढ़ की बीसी समाज सम्मान सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा-*
माननीय अमित शाह जी का 18 दिन में यह दूसरा दौरा उनके मिशन मोड को शो करता है। पार्टी की तरफ से मिशन शुरू हो चुका है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दोनों ही ओबीसी समाज से आते हैं यह साबित करता है कि ओबीसी समाज के साथ भारतीय जनता पार्टी का नाता कितना गहरा है।
मोहनलाल बडोली ने माननीय अमित शाह जी को आज के युग का चाणक्य बताया । जिन्होंने देश की अखंडता और संप्रभुता को बल देने का काम किया है चाहे 370 हो या 35a हो ।
भारत देश और भारतीय जनता पार्टी, दोनो के लिए ही अपनी कुशल संगठन वाली कार्यशैली का परिपूर्ण उदाहरण हमें अमित शाह जी के मार्गदर्शन में मिलता है।