*अनुराग ढांडा आम आदमी पार्टी वरिष्ट उपाध्यक्ष
शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर 10 जुलाई को HC ने निर्णय लिया था
स्टेट हाईवे को बंद नहीं किया जा सकता
हाईकोर्ट ने 7 दिनों के अंदर शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था
‘बीजेपी की सरकार हाईकोर्ट का आदेश मनाने को तैयार नहीं,
‘हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद भी शम्भू बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात है,
कोर्ट ने कहा था हरियाणा सरकार का कोई काम नहीं है हाईवे को बंद करने का
‘हाईवे को क्लियर करवाना सरकार का काम होता है, ना की हाईवे को बंद करवाना,
‘संविधान और लोकतंत्र के लिए हम इसको काला दिन बोल सकते हैं,
‘अंबाला के आस-पास के गांव के लोगों का आना-जाना,
‘हरियाणा के व्यापारियों का हाईवे बंद होने से बहुत नुकसान हो रहा है,
‘मुझे कई से पता लगा नेशनल हाईवे का 108 करोड़ का नुकसान हो चुका है,
एक तरफ BJP कहती है किसानों का भला चाहतें है, तो ये BJP के कामों से मैच नहीं करता
BJP किसानों को अपना दुश्मन समझती है
हरियाणा सरकार किसानों को दिल्ली जाने नहीं दे रही
BJP का प्रयास व्यापारियों को भड़काने का चल रहा है
हरियाणा सरकार को व्यापारियों की भी चिंता नहीं है
अगर हरियाणा सरकार को व्यापारियों की चिंता होती, तो हाईकोर्ट का संदेश मान लिया होता
‘किसानों और नेताओं के साथ अन्याय, अत्याचार हो रहा है आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है,
‘किसानों पर झूठी धाराएं लगाकर किसानों को जेल में रखा हुआ है,
‘किसान के प्रोटेस्ट को आम आदमी पार्टी का पूरा समर्थन है,