चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपना 63वां जन्म दिन आज पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर जाकर बच्चों के साथ मनाया। मुख्यमंत्री ने सैक्टर 6 में स्थित हंस राज पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ अपना जन्मदिनमनाया। बच्चों ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और दीर्घायु के लिए हवन एवं यज्ञ भी किया।
मुख्यमंत्री ने सैक्टर-15 में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में भी पहुंचकर बच्चों के साथ अपना जन्म दिन मनाया। उन्होंने बच्चों को फल व लड्डू वितरित किए। बच्चों ने इससे पूर्व, मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत करते हुए जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्रांगण में मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी का पौधारोपण भी किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री सैक्टर-15 स्थित शिशु गृह में गए, वहां पर बच्चों ने उन्हें सामूहिक रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को केक भी वितरित किया। शिशु गृह में मुख्यमंत्री नन्हे-मुन्ने बच्चों को से भी मिले।
इस अवसर पर संवाददाताओं से बात-चीत करते हुए पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बच्चों के साथ बात-चीत करके मुझे बड़ा अच्छा लगता है और किसी शुभ अवसर पर बच्चों से बात-चीत करके अपनी बात सांझा करके और भी अच्छा महसूस होता है। उन्होंने कहा कि आज पंचकूला में स्कूली बच्चों से मिलकर मुझे बड़ा अच्छा लगा और उन्होंने मुझे जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ-साथ प्रदेश के लोगों से भी मुझे बधाई एवं शुभकामनाएं मिली हैं, जिससे बडी एनर्जी मिलती है।
उन्होंने कहा कि मैं प्रदेशवासियों के सहयोग से प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के समाजहित के कार्य करूं और इस दिशा में मुझे जन्मदिन पर लोगों की दुआएं भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि निवास स्थान पर भी जन्मदिन की बधाई एवंशुभकामनाएं देने के लिए काफी लोग आए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्या, एडीजीपी डॉ0 आरसी मिश्रा, पंचकूला की उपायुक्त गौरी पराशर जोशी, डीसीपी अशोक कुमार, नगराधीश ममता शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।