कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान।।
*मुख्यमंत्री द्वारा FMDA, GMDA, SMDA और PMDA की बैठक लिए जाने पर बोले कैबिनेट मंत्री*
2031 के मास्टर प्लान को लेकर बैठक की गई, ताकि किस तरह से पानी, सीवरेज, सड़को और फ्लाई ओवर की व्यवस्था हो।।
कुछ रिन्यूअल के काम थे जिनको आज मंजूरी मिली है।
इससे आने वाले समय और गति के साथ इन क्षेत्रों में विकास होगा।
*हाई कोर्ट के शंभू बॉर्डर को खाली करने के निर्देश पर बोले मूलचंद शर्मा*
हाई कोर्ट ने जो कहा है उस आदेश की सबको पालना करनी चाहिए।
रास्ता खुलना चाहिए, किसी का रास्ता रोकना किसी बात का हल नहीं है।
कोई ऐसा काम नही है जिसका हल बातो से नही निकलता हो।
अब समय बदल चुका है, टेबल पर बैठकर हर बात का हल निकलता है।
दिल्ली में प्रदर्शन करना है, प्रदर्शन करने का सबका अधिकार है, लेकिन बेकायदी के साथ प्रदर्शन करना सही नहीं है।
इस तरह की गलती ना हो, लोगो को परेशानी ना हो।
*नवनियुक्त बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली पर बोले मूलचंद शर्मा*
प्रदेश और मेरी तरफ से उन्हें बहुत बहुत बधाई, उनके पास एक लंबा अनुभव है, संघ से जुड़े हुए है।
उनको संगठन का ज्ञान है, जिसको ज्ञान होता है वह संगठन को बेहतरीन ढंग से चलाता है।
उनके नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी, अगर कोई कमी रहेगी तो उसको पूरा करने का काम करेगे।
*मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वालीं गृह विभाग की बैठक पर बोले साथ ही विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था पर जो सवाल उठाए जा रहे है उसपर बोले मूलचंद शर्मा*
साढ़े 9 साल तो यह आराम से बैठे कुछ कहा नहीं, अब चुनाव आने वाले है और चुनाव भी तीन महीने बाद है।
किसी के मकान, दुकान, जमीन में कोई कब्जा नही है, उनकी सरकार में ठेका हुआ करता था कब्जो का।।
अपराध कभी रुका नहीं है उसे कभी कोई खत्म नहीं कर सकता, लेकिन अपराध पर बीजेपी ने लगाम लगाई है, किसी अपराधी के साथ कोई सानिध्य नहीं रखता है।
अपराधी के खिलाफ सख्त कार्यवाही और उन्हें पकड़ने का काम करेगे।
*केंद्रीय गृह मंत्री 16 जुलाई को हरियाणा में आयेगे, आने वाले समय पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी*