बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा
जम्मू कश्मीर की घटना दुखद है और घोर कष्टदायक है। आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। देश के वीर शहादत देने वाले वीरों को शत-शत नमन व उनके परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। जम्मू कश्मीर में शांति, विकास और भारतीय लोकतंत्र पर वहां की जनता का अटूट विश्वास आईएसआई सहित विदेशी आतंकवादियों से पच नहीं रहा हैl इसलिए, आतंकी हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं। लगातार उनके मंसूबे फेल हो रहे हैं। लगातार, सुरक्षाबल कठोर कार्रवाई से आतंकवादियों को समाप्त कर रहे हैं उससे भयभीत होकर बौखलाहट में वह यह हमले कर रहे हैं । निश्चित रूप से आतंकवाद के समूल नाश पर नरेंद्र मोदी जी की सरकार की वचनबद्धता है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा जिन्होंने भारत के खिलाफ हथियार उठा रखे हैं हमारे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं हमारी सेन उनसे मुस्तादी से निपटेगी और उसका समूल नाश किया जाएगा